समस्तीपुर में हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक से लुटे 20 लाख रूपये, पूरी घटना CCTV में कैद

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से बड़ी बैंक लूट की घटना हुई है। बता दे की हथियारों से लैस लुटेरों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए हैं। वही इस मामले में सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस CCTV से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। वही इस लूटपाट की घटना जिले के मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ की है। जहां दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सुबह सुबहमें 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी अंदर आ गए और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वही अपराधियों ने बैंक कर्मियों को हथियार के बल 20 लाख की लूट कर चलते बने। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए है। बता दें कि करीब 20 दिन पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े अपराधियों ने 9 लाख से अधिक की राशि लूट ली थी। बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को सेंट्रल बैंक में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। वही अपराधियों ने करीब 65 लाख की लूट की थी। सोमवार की शाम पुलिस ने पैसों के साथ सभी 5 अपराधियों को पकड़ लिया है। देर शाम मामले का उद्भेदन करते हुए सभी 5 अपराधियों को सात घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। वही इसके साथ ही उनके द्वारा लूटी गई रकम बरामद करते हुए जब्त कर ली गई। वारदात रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत स्थित सेंट्रल बैंक में हुई थी।

You may have missed