बिहार में 16 जनवरी को होगा 2 शानदार पुलों की सौगात, जानिए पूरा मामला

बिहार। बिहार को इस नए साल की शुरुआत में दो शानदार फूलों की सौगात मिलने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बिहार के दो शानदार प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। और अब इसे शुरू करने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी 16 जनवरी को बिहार में दो शानदार पुल का उद्घाटन हो सकता है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन किसके द्वारा होना है। बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज से सटा घोरघट पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अप्रोच रोड का काम भी 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। 16 जनवरी को पुल का उद्घाटन का कार्यक्रम है। इसके साथ साथ बिहार मे 16 जनवरी को ही मुंगेर पुल का उद्घाटन होना है। जिसके कारण पुल पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।

जानकारी के अनुसार इस पुल से आवागमन करने वाले लोगों को भागलपुर से पटना का सफर सुलभ हो जाएगा। पुल के कारण अतिरिक्त किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फिलहाल पटना जाने के लिए तारापुर, हवेली खड़गपुर होकर बरियारपुर के रास्ते मुंगेर होकर 271 किलोमीटर का दूरी सफर तय करना होता है। दूसरे रूट नवगछिया के रास्ते बेगूसराय, समस्तीपुर होते हुए पटना जाने में 267 किलोमीटर का दूरी तय करना होता है। वही जानकारी के अनुसार, दोनों साइड से लेबलिंग का काम बचा हुआ है। मुंगेर ब्रिज पर भी सड़क का का काम पूरा हो गया है। 16 जनवरी को उसे उद्घाटन करने की तैयारी है।

About Post Author

You may have missed