November 14, 2025

खगड़िया में दर्दनाक हादसा : खेलने के दौरान नदी में डूबे 2 बच्चे, मौत से परिवार में मचा हडकंप

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा ओपी क्षेत्र की मायरा धार में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम 6 बजे की घटी। मृतक बच्चों की पहचान मैरा गांव निवासी दसरथ सदा की 8 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी व युगेश सदा की 7 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद दोनों बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा है। इधर, पौरा ओपी पुलिस ने दोनों मृतक बच्चियों के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की दोनों बच्चियां रविवार शाम को खेल रही थी। इसी दौरान दोनों स्थानीय मायरा उपधारा में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब तक स्थानीय लोग दोनों बच्चियों को बचाने का प्रयास करते तब तक वे गहरे पानी में चली गई।

इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने नदी की उपधारा से दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद दोनों के घर में मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है। मामले में गोगरी सीओ रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may have missed