PATNA : दो बाइक अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरायी, तीन घायल
फतुहा। रविवार को पटना में दनियावां-बिहटा-सरमेरा पथ पर कंचनपुर गांव के पास दो बाइक अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर इधर-उधर फेंका गये और गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल सभी जख्मी को सड़क से उठाकर बगल के मासाढी गांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी दो बाइक सवार को पटना के लखनपुर निवासी बताया गया है जबकि एक फतुहा थाना क्षेत्र के नगीना टोला का निवासी बताया गया है।


स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनो बाइक एक दूसरे के विपरीत दिशा में चल रहे थे। दोनों बाइक की गति काफी तेज थी तथा दोनों बाइक अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गई।

