बिहार विस उपचुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस की जंबो टीम तैयार, भक्त ने किया मैराथन बैठकें, अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास ने विधानसभा उपचुनाव और लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या के खिलाफ रविवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठकें आयोजित की। पहली बैठक कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ की। इसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दूसरी बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा उपचुनाव के दोनों सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए समिति का गठन किया।
51 सदस्यीय टीम की घोषणा
कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को कन्वेनर और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को सह-समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी। जबकि तारापुर सीट को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह को कन्वेनर और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूर्व विधायक अमिता भूषण को सह-समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही इन दोनों सीटों पर प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक की तैयारियों को लेकर 51 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की गई।
अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी भक्त चरणदास ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड ने किसानों के प्रति भाजपाई बर्बरता का स्याह पक्ष दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करता है और नैतिकता के आधार पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग करती है।
उपचुनाव में जीत को ले जंबो टीम तैयार
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर पार्टी के जीत को लेकर लंबी बैठक कर जंबो टीम तैयार की है। ये टीम प्रत्याशियों के जीत के लिए रणनीतिक और जरूरी तैयारियों पर काम करेंगे।
लखीमपुर कांड को लेकर 11 अक्टूबर को मौन धरना
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि लखीमपुर कांड को लेकर 11 अक्टूबर को आयकर गोलंबर पर भक्त चरणदास और मदन मोहन झा के नेतृत्व में मौन धरने का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
दोनों बैठकों में भक्त चरणदास, डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, आबिदुर रहमान, प्रतिमा कुमारी दास, सिद्धार्थ, मुरारी गौतम, अजय सिंह, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, राजेश राठौड़, अमिता भूषण, कुमार आशीष, चुन्नू सिंह, वीणा शाही, रवीन्द्रनाथ मिश्रा, खान अली, ऋषि मिश्रा, लाल बाबु लाल, अजय कुमार सिंह, भावना झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, रामप्रीत पासवान, सतीश कुमार, गजानंद शाही, ह्रदय नारायण सिंह, रामायण यादव, नागेन्द्र कुमार विकल, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, जयप्रकाश चौधरी, विनोद कुमार पाठक, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वरुण शर्मा, वसी अख्तर, रुमा सिंह, निधि पांडेय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed