BIHAR : 2-3 दिनों में मौसम में गर्मी हो जाएगी शुरू, दिल्ली-यूपी और बिहार तक मौसम बना हुआ है शुष्क

पटना। दो-तीन दिन बाद दिन और रात का तापमान बढ़ने का अनुमान है। तापमान बढ़ने के साथ ठंढ अलविदा कह देगा। हालांकि अभी उत्तर से आने वाली हवा सुबह-शाम में ठंड का एहसास करा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से होते हुए दिल्ली तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी आई है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश और बिहार तक मौसम शुष्क बना हुआ है। हवा की रफ्तार 3 से 5 किमी प्रति घंटे की रह गई है। धूप में तपिश की वजह से दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान है। आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में गर्मी शुरू हो जाएगी। सोमवार को सर्द हवाओं का असर रहेगा, लेकिन धूप में तपिश होने से ठंड से राहत मिलेगी। वहीं मध्य प्रदेश और असम में अलग-अलग सक्रिय चक्रवाती हवाओं का रुख छत्तीसगढ़-झारखंड होते हुए बिहार और उत्तर व पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ हो रहा है। इसकी वजह से हवा के रुख में भी परिवर्तन हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश और तेज हवा से पटना में रात के तापतान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 11.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सोमवार को पटना का अधिकतम 26 और न्यूनतम 13 डिग्री होने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं बहेंगी, जिससे थोड़ी ठंड का एहसास होगा।

You may have missed