August 12, 2025

18 करोड़ 88 लाख 42 हजार की राशि से 216 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

फुलवारी शरीफ। नगर परिषद के 28 वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी पेयजलापूर्ति योजना, नाली-गली पक्कीकरण योजना सहित अन्य मद की योजनाओं में कुल 18 करोड़ 88 लाख 42 हजार की राशि से 216 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत किया। नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न विकास योजनाओं के जरिये राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी वार्डों में टेलीविजन के जरिये लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम को देखा सुना गया।

You may have missed