January 26, 2026

फतुहा : 150 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक टेम्पो जब्त

फतुहा। बुधवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह पीपा पुल के समीप पुलिस ने टेम्पो पर लदे 150 लीटर देशी शराब जब्त किया है। मौके से पुलिस ने टेम्पो पर सवार दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान की है। देशी शराब को प्लास्टिक के बोरे में भरकर रखा गया था तथा कुछ शराब को पॉलीथीन में बांधकर टेम्पो के इंजन के पीछे एक तहखाने में छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार धंधेबाज दियारा क्षेत्र के सैदाबाद निवासी विक्की कुमार तथा ग्यासपुर महाजी के पवन कुमार है। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार ने बताया कि यह शराब टेम्पो द्वारा दियारा क्षेत्र से लाकर पटना की ओर ले जाया जा रहा था।

You may have missed