JDU का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 20 फरवरी से, कई मायनों में होगा मील का पत्थर साबित : उमेश कुशवाहा

पटना। आगामी 20 फरवरी से बिहार जदयू का तीन दिवसीय (20-22 फरवरी) प्रशिक्षण शिविर जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शुरू होगा, जिसमें सभी जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ता शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर का संचालन जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार करेंगे। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई सत्र होंगे। इन सत्रों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के मार्गदर्शन में कई विषय निर्धारित किए गए हैं, जिनमें व्यवहारिक समाजवाद, अहिंसात्मक संचार, सृजनात्मक नेतृत्व विकास एवं सोशल मीडिया जैसे विषय शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर कई मायनों में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें कई ऐसे विषय होंगे, जिन पर आमतौर पर राजनीतिक मंचों पर बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग कर कैसे दल के विचारों से जोड़ा जाय, इस दिशा में भी सार्थक चर्चा होगी। श्री कुशवाहा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने से पार्टी को वैचारिक ऊर्जा मिलती है और दल के साथी आगे की चुनौतियों के लिए संकल्पित होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधानपार्षद प्रो. रामवचन राय, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप समेत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं क्षेत्रीय प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

About Post Author

You may have missed