November 16, 2025

Lockdown in bihar : लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 13 लोग गिरफ्तार व इतनी गाड़ियां पकड़ी

पटना। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ पुलिस सख्ती बरत रही है। बीते 24 घंटे में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से जुड़े 13 मामले दर्ज किए गए, जबकि इतने ही व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बड़ी संख्या में गाड़ियां भी जब्त की गईं और नियमों की अनदेखी करनेवालों से जुर्माना वसूला गया।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक राज्यभर में 1106 गाड़ियां जब्त की गईं। नियमों को नहीं माननेवाले वाहन चालकों से 23,83,500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। 1 मई से अबतक लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से जुड़े 121 मामले दर्ज किए गए और 192 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं 8217 वाहन जब्त किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बगैर मास्क के बाहर निकले 3640 व्यक्तियों से बीते 24 घंटे में 1,82,000 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया। पुलिस के मुताबिक कोरोना के मद्देनजर बनाए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 1 मई से अबतक मास्क नहीं पहनने पर 34052 लोगों से 17 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है।

 

 

You may have missed