नालंदा में 112 इमरजेंसी सेवा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला सिपाही को लगी चोट

  • ऑन ड्यूटी महिला कर्मी को गाड़ी सिखाने के दौरान हुआ हादसा, डीएसपी बोली- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक पर 112 आपात सेवा वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है। जिसमे महिला सिपाही घायल हो गयी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि ड्यूटी में लगे महिला कॉन्स्टेबल को ड्राइविंग सीखाने के चक्कर में 112 आपात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं ट्रक के नीचे आराम कर रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी की जान बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि पीटीसी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में शहर के अस्पताल चौक पर 112 आपात सेवा ड्यूटी में खड़ी थी। तभी उस पर सवार महिला कॉन्स्टेबल को ड्राइवर ड्यूटी के दौरान 112 आपात की गाड़ी को श्रम कल्याण केंद्र का मैदान लेकर चला गया और महिला कॉन्स्टेबल को ड्राइविंग सिखाने लगा।

जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और मैदान में खड़ी एक ट्रक से जा टकराई जिसमें महिला कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल हो गई वहीं 112 आपात गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी पुलिस कर्मी दोषी होंगे उन्हें उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed