January 26, 2026

पूर्व मध्य रेल के रास्ते चली 100वीं OXYGEN एक्सप्रेस

  • आक्सीजन एक्सप्रेस को राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा कम परंतु अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक की गति से चलाया जा रहा

हाजीपुर। देश के विभिन्न राज्यों में आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए लिक्विड मेडिकल आक्सीजन के परिवहन के लिए 19 अप्रैल से अब तक पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, डाल्टेनगंज, टोरी एवं अन्य स्टेशन होते हुए देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली खाली और लोडेड 100 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई हैं। इनमें से 49 लोडेड आक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों तक पहुुंची। इन जगहों पर आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने से कोरोना रोगियों के उपचार में सहायता मिली।
शुक्रवार को 3 बजे तक भारतीय रेल द्वारा 203 आक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके अलावा 15 आक्सीजन एक्सप्रेस ऐसी हैं, जो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी है। भारतीय रेल पर अपनी यात्रा पूरी कर चुकी 203 आक्सीजन एक्सप्रेस में 100 आक्सीजन एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडल होकर ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते देश के अलग-अलग जगह पहुंची। पूर्व मध्य रेल द्वारा आॅक्सीजन एक्सप्रेस की महत्ता को देखते हुए इसे राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा कम परंतु अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक की गति से चलाया जा रहा है।

You may have missed