November 17, 2025

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर 100 OXYGEN सिलेंडर कराया गया उपलब्ध

फतुहा। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर टीसीआइएल कंपनी के द्वारा 100 आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। यह सभी आक्सीजन सिलेंडर बिहार मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के फतुहा महारानी चौक स्थित बेयर हाउस गोदाम को दिया गया है। कार्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजर फिरोज खान ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है। मैनेजर फिरोज खान के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में अब मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर के लिए फतुहा व इसके आसपास के इलाके में भटकना नहीं पड़ेगा। जरुरत पड़ने पर कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पहले टीसीआइएल के अधिकारी सिलेंडर को लेकर फतुहा पहुंचे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निजी सहायक मोहित कुमार तथा टीसीआइएल के अधिकारियों में ओंकार सिंह, राकेश कुमार साहू व मधुलिका सिन्हा मौजूद थे।

You may have missed