फतुहा : करोड़ों की लागत से बने नाले साबित हो रहे ‘बनडमरु’, पूरा शहर जलमग्न

फतुहा। करोड़ों की लागत से स्टेट हाइवे के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया गया है। स्टेशन रोड में भी लाखों की लागत से नाले बने हुए हैं। नली-गली योजना से वार्डों में भी नाले का निर्माण हो चुका है। इसके बावजूद मात्र 24 घंटे के हीं बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। शहर के अंदर कोई भी ऐसा जगह नहीं है, जहां जल जमाव का नजारा नहीं दिख रहा है। शहर के अंदर प्रखंड कार्यालय का कृषि भवन पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। प्रखंड कार्यालय के अंदर पानी घुस चुका है। सरकारी अस्पताल भी जलमग्न है। हाईस्कूल जहां सामुदायिक किचेन चल रहा है, वह भी जलमग्न है। वार्डो के अंदर तो और बुरा हाल है। वार्ड सं. 7, 25, 26 के मुहल्ले जलमग्न हैं। वार्ड 12 की स्थिति यह है कि घरों में पानी घुस चुका है।

देखा जाए तो नगर निकाय का पूरा सिस्टम फेल है। करोड़ों का बना नाला बनडमरु साबित हो रहा है। नाले तो बन गये लेकिन आज तक पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, नतीजा यह है कि स्टेट हाइवे भी पूरी तरह जगह-जगह जल मग्न है। इस स्थिति में कब, कहां कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, कहना मुश्किल है। लगातार हो रहे बारिश व जल जमाव से लोग त्राहि त्राहि हैं। जब इस संदर्भ में नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जलमग्न वाले क्षेत्रों से पानी निकासी की व्यवस्था करायी जा रही है।

About Post Author

You may have missed