रामकृपाल यादव ने लगायी उपमुख्यमंत्री से गुहार, तारकिशोर बोले- पटना का जलजमाव 4 घंटे से ज्यादा नहीं रह पाएगी

पटना। राजधानी पटना को डूबने से बचाने के लिए पाटलिपुत्र सांसद व भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को स्मार पत्र भेंट किया। सांसद ने अपने स्मार पत्र में में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल, फुलवारी शरीफ नगर परिषद में जलजमाव की समस्या के निराकरण हेतु एक अनुरोध पत्र उपमुख्यमंत्री को सौंपा। रामकृपाल यादव ने दानापुर के प्रमुख नालों के पक्कीकरण के बारे में जानकारी दिया कि 2020 में बिहार सरकार के नगर विकास द्वारा इसे पारित किया गया था, परंतु अब तक नालों के पक्कीकरण का काम लंबित है। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सांसद और विधायकों की एक बैठक हुई थी, जिसमें बादशाही पईन उड़ाही और अतिक्रमण हटाने का काम हुआ था। इसके बावजूद फोर्ड हॉस्पिटल, खेमनीचक, जगनपुरा में मैनुअल पूरा ही काम बाकी है, जो आवश्यक है। दानापुर के छह जगहों पर अस्थाई संप हाउस बनाए गए हैं। इसके अलावा जगनपुरा, दशरथा, सबरी नगर, शर्मा पथ में भी अस्थायी संप की व्यवस्था है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आश्वासन दिया कि पटना का जलजमाव 4 घंटे से ज्यादा नहीं रह पाएगी। लॉकडाउन के बाद मैं सांसद और विधायकों के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और जलजमाव से पटना को मुक्त कराया जाएगा।

About Post Author

You may have missed