October 29, 2025

PATNA : बिहटा में दिनदहाड़े बर्तन कारोबारी से 10 लाख की लूट, पीड़ित ने थाने में दर्ज कारवाई FIR

पटना। पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बर्तन कारोबारी से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वही यह घटना पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकरी के अनुसार, बिहटा के परेव गांव निवासी बर्तन कारोबारी अजीत कुमार गया जिला से बर्तन बेंचकर वापस अपने घर परेव लौट रहा था। इसी दौरान इटवा दोघरा गांव के छिलका के ठाकुरबारी मंदिर के पास पहले से घात लगाए सुमो विक्टा एवं बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी के पिकअप वैन को रोक दिया और पिस्टल दिखाकर बैग में रखे 10 से 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वही जाते-जाते बदमाश पिकअप वैन की चाबी अपने साथ लेते गए ताकि कारोबारी उनका पीछा नहीं कर सके। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। वही अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाला जा रहा है। बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed