December 5, 2025

होली के मद्देनजर स्टेशनों पर चौकसी बढ़ी, पटना जं. पर छापेमारी में 11 संदिग्ध गिरफ्तार

पटना। सावधान! होली के मद्देनजर पटना जंक्शन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। होली पर्व तक जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि आप रेलवे स्टेशनों पर अनाधिकृत रूप से घूमते-टहलते पकड़े गए तो आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है, साथ ही जुर्माना भी देना होगा। रेल एसपी के निर्देश पर मंगलवार को पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान प्लेटफार्मों पर अवैध रूप से घूमते हुए 11 संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद इन सभी को रेलवे एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें होली का पर्व नजदीक आते ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू समेत अन्य शहरों से परदेसी ट्रेनों में सवार होकर अपने घर लौटने लगे हैं। जिससे स्टेशनों को भीड़ भी बढ़ गई है। इसी के साथ मोबाइल झपटमार, पॉकेटमार, चेन स्नेचर आदि बदमाशों की भी सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे बदमाशों द्वारा परदेस से आने वाली यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट की जाती है। इसको देखते हुए मंगलवार को पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, राजेंद्रनगर, पटना साहिब समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 11 संदिग्ध पकड़े गये। इनके पास ट्रेन व प्लेटफार्म का कोई टिकट नहीं था। जंक्शन पर आने के बाबत वे कुछ स्पष्ट भी बता नहीं सके। ऐसे में सभी संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

You may have missed