BIHAR : हावड़ा एवं नई दिल्ली के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि, पुरी से आनंद विहार के लिए दो जोड़ी चलेगी ट्रेन

हाजीपुर। हावड़ा एवं नईदिल्ली के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 02303/02304 एवं 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि की जा रही है। गाड़ी संख्या 02381/02382 स्पेशल ट्रेन का हावड़ा से 07 अक्टूबर से तथा नई दिल्ली से 06 अक्टूबर से जबकि गाड़ी संख्या 02303/02304 स्पेशल ट्रेन का हावड़ा से 05 अक्टूबर से तथा नई दिल्ली से 08 अक्टूबर से बारंबारता में वृद्धि की जा रही है।

पुरी से आनंद विहार के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने जा रहा है।दोनों स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के गया, डेहरी आॅन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से गुजरेंगी।
02815/02816 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) : गाड़ी संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 07 अक्टूबर के प्रभाव से पुरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 10.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल 10 अक्टूबर के प्रभाव से आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.05 बजे पुरी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन खुद्रारोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर रोड, भद्रक, बालासोर, जालेश्वर, हिजली, मिंडापोर, विष्णपुर, बांकुरा, आद्रा, भागा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-आन-सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।

About Post Author

You may have missed