फतुहा : स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी, कुछ स्कूलों में कोविड के नियमों का नहीं हो रहा पालन

फतुहा। कोरोना काल के लंबी अवधि के बाद प्रखंड के हाईस्कूल बीते 4 जनवरी से खुल गये हैं। शुरूआती दौर में तो छात्र-छात्राएं स्कूल में बहुत ही कम संख्या में पहुंच रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे जनवरी माह की तारीख बीतते गयी। वैसे-वैसे स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ने लगी। अब स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल के गेट पर ही उनके हाथ सेनेटाइज कराए जा रहे हैं तथा मास्क पहनाए जा रहे हैं। इसके बाद ही उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसा ही नजारा सोमवार को जेठुली के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला, जहां वरीय शिक्षक राज किशोर प्रसाद व शिक्षक आलोक कृष्ण के द्वारा छात्र छात्राओं को स्कूल के गेट पर ही सेनेटाइज का प्रयोग कर स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। बीईओ सुनील कुमार की माने तो प्रखंड के करीब-करीब खुले सभी स्कूलों में इस तरह का प्रबंध कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कुछ स्कूलों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed