BIHAR : सुशासन का अपराधियों ने उड़ाया माखौल, दरभंगा में सर्राफा शॉप से 10 करोड़ की लूट, एसआईटी गठित

पटना। बुधवार को बिहार में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने नीतीश सरकार के सुशासन का माखौल उड़ाकर रख दिया। सुशासन का दंभ भरने वाली नीतीश सरकार अपराधियों के सामने बेबश दिख रही है। जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून एवं विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर दरभंगा में अपराधी नंगा नाच कर रहे थे। दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में सोना चांदी के थोक विक्रेता के यहां में आज सुबह लगभग 10.30 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर करीब 10 करोड़ रूपए मूल्य का सोना तथा नकद लूट लिया। उससे पूरे बिहार में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए सभी अपराधी भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंच कर एसएसपी बाबूराम, नगर एसपी, एसडीपीओ आदि जांच कर रहे हैं। बता दें जहां सीएम नीतीश पटना में लॉ एंड आर्डर को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। इधर, लूट की वारदात के बाद राज्य सरकार सकते में है। मीटिंग में पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के साथ हो रही इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed