December 7, 2025

सुरसंड विधानसभा से स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट देना हमारी प्रथम प्राथमिकता : मंत्री

सुरसंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी कुटीर में मंगलवार को मंत्री विनोद नारायण झा द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरसंड (नगर) भोगेंद्र मंडल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड के पूर्व महामंत्री मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार में हो रहे शिक्षक बहाली को अविलंब पूरा किया जाए एवं स्थानीयता को लागू किया जाए। निरंजन मंडल ने कहा कि एनएच 104 की दुर्दशा पर मद्देनजर रखते हुए अविलंब मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाए। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक जितना परिश्रम किया है, उसका फल सुरसंड के कार्यकर्ताओं के बीच से ही प्रत्याशी बनाकर चुकाया जा सकता है। सुरसंड विधानसभा से स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का मांग रखा।
इसके बाद पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएच 104 के मुद्दे पर कहा कि संबंधित मंत्री नितिन गडकरी से मैं मिलकर उनको समस्या से अवगत कराउंगा। विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि मैं पूरा कोशिश करूंगा कि सुरसंड के स्थानीय कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाए। 15 वर्षों में बिहार में बिजली की स्थिति में शत प्रतिशत सुधार हुआ है नहीं तो लोगों की जिंदगी लालटेन, जेनरेटर के सहारे चलती थी। हमारी सरकार बिजली, सड़क और पानी जैसे उपयोगी चीजों पर काम कर इस मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा। प्रधानमंत्री ने बिहारवासियों को 25 हजार करोड़ रुपए की सहयोग राशि दिया है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में मंत्री ने भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने को कहा। मौके पर मनीष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed