सीतामढ़ी : बाईक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर सीएसपी संचालक से करीब 3.40 लाख रुपए लूटे

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव के पास का है। जहां अपराधियों ने सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया सीएसपी संचालक रामेश्वर कुमार से पिस्टल के दम पर 3.40 लाख रुपए लूट लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक राम ईश्वर कुमार सीएसपी के लिए बैंक से 3,40,000 रुपए निकाल कर गाढ़ा स्थित सीएसपी सेंटर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया, साथ ही जाते समय संचालक की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी लूट कर ले गए। संचालक ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने एक राउंड हवा में जबकि दूसरी संचालक के ऊपर फायर किया, जिसमें गोली संचालक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की माने तो संचालक व उसके कई साथी मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो से अपराधियों का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर की ओर गए। सूचना पाते ही मौके पर रुन्नीसैदपुर थाना पहुंच घटना की जानकारी ली तथा उचित कार्रवाई करने की बात कही। खबर लिखे जाने तक बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

About Post Author

You may have missed