15 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,एनआईए को भी थी तलाश

पटना।झारखंड-बिहार,उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ में सक्रिय 15 लाख के इनामी उग्रवादी मुकेश गंझू ने आत्मसमर्पण कर दिया।चतरा के एसपी ऋषभ झा के पहल पर इनामी नक्सली मुकेश गंझू ने आत्मसमर्पण किया है।उल्लेखनीय है कि इनामी नक्सली मुकेश गंझू के पीछे एनआईए भी लगी हुई थी।टेरर फंडिंग के मामले को लेकर एनआईए को मुकेश गंझू की तलाश थी।मुकेश गंझू ने लगभग 15 वर्ष पूर्व नक्सली संगठन टीपीसी की नींव डाली थी।लंबे अरसे तक झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात नक्सली मुकेश गंझू के ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है।इसकी गिरफ्तारी के लिए 15 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।इस कुख्यात नक्सली आत्मसमर्पण करने के बाद झारखंड में उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में बढ़ रहे कदम को बहुत मजबूती मिली है। बताया जाता है कि मुकेश गंझू के आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन की कमर टूटने की संभावना है।कल चतरा पुलिस कुख्यात नक्सली को मीडिया के समक्ष पेश कर सकती है। इस इनामी उग्रवादी का झारखंड में लंबे समय तक दहशत व्याप्त रहा है।अपनी दहशत कायम रखने के लिए इसने कई उग्रवाद प्रभावित जिलों में बड़ी नक्सली कार्रवाइयों को अंजाम दिया है।

About Post Author

You may have missed