सीएए-एनआरसी पर बोले शिवानंद- पीएम मोदी का असत्य ही उनका आराध्य

पटना। एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। विपक्ष मोदी सरकार को चारों ओर से घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इस क्रम में अब राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून में जो संशोधन किया है, उसकी वजह से ही देशभर में आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर केवल गलत बयानी करते आ रहे हैं। असत्य ही उनका आराध्य है। शिवानंद ने कहा कि हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने स्थिति को साफ करते हुए कहा था कि देश में फिलहाल एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बदले वे एनपीआर लेकर आ गए। अब केंद्र सरकार एनपीआर के माध्यम में देश में एनआरसी थोपना चाहती है और कुछ नहीं।
शिवानंद ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले 5-6 सालों में एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में डेस्क पर मुक्का मार-मार कर कहा था कि नागरिकता कानून में संशोधन होगा। शिवानंद ने आगे कहा कि इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने खुद पश्चिम बंगाल की एक सभा में कहा था कि देश में दो बड़े कानून लाए जाएंगे। पहला नागरिकता कानून में संशोधन और दूसरा नागरिकों का रजिस्टर बनाना। ये कहने के बाद अब कह रहे हैं कि इस शब्द की कभी चर्चा ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के राज्य मंत्री जब राज्यसभा और लोकसभा में कह चुके हैं कि एनपीआर, एनआरसी की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। तो ऐसे में सरकार देश की जनता को बहलाने का ही काम रही है। शिवानंद ने कहा कि यह मेरे समझ से परे है कि केंद्र सरकार नागरिकता कानून को लेकर इतनी जल्दी में क्यों है? उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कानून की जरूरत ही क्या है, जिससे देश में समुदाय विशेष के खिलाफ वातावरण बनने लगे?

About Post Author

You may have missed