सदन में विधानसभा अध्यक्ष और भाजपाई मंत्री के बीच किस सवाल पर हुआ हॉट टॉक, जानें

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और भाजपाई पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के बीच हॉट टॉक हुआ। दरअसल, एमएलए विनय बिहारी ने नल जल योजना को लेकर सवाल पूछा था। जवाब के दौरान विजय सिन्हा ने मंत्री सम्राट चौधरी को कहा कि आपका जवाब आॅनलाइन नहीं आता है। इस दौरान आसन को वह बार-बार उंगली भी दिखा रहे थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उन्हें टोका, जिसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बहुत व्याकुल नहीं होना है। इस शब्द पर स्पीकर ने आपत्ति की, लेकिन सम्राट नहीं चुप हुए। समझाने लगे। स्पीकर भी चुप होने को तैयार नहीं थे। फिर कार्यवाही स्थगित कर उठ गए। 12 बजे तक बोलकर गए, लेकिन फिर चैंबर में ही बैठे रह गए। हालांकि, बाद में सम्राट चौधरी ने सदन में स्पीकर से माफी मांग ली।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के पक्ष में पूरा विपक्ष आ गया। वहीं राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि मंत्री सम्राट चौधरी को तुरंत अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने इसे बहुत गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री ने सदन में अध्यक्ष के साथ जो व्यवहार किया है, यह अनुचित है और तत्काल अध्यक्ष से मंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed