शिक्षा-रोजगार जैसे बुनियादी अधिकारों को खत्म कर रही एनडीए सरकार : संदीप सौरभ

पालीगंज। सोमवार को स्थानीय बाजार स्थित माले कार्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन के अवसर पर पालीगंज विधानसभा उम्मीदवार संदीप सौरभ ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए संदीप सौरभ ने कहा कि एनडीए की सरकार देश के युवाओं के शिक्षा-रोजगार जैसे बुनियादी अधिकारों को खत्म कर रही है। नई कृषि बिल लागू कर किसानों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। श्रम कानून खत्म कर मजदूरों का अधिकार सीमित किया जा रहा है। सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा। स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक में शिक्षकों की भारी कमी है। आज बिहार में शिक्षकों के 2 लाख 75 हजार 525 पद खाली पड़े हैं। युवाओं को रोजगार के अधिकार से बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन की आड़ में देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला रेलवे, सरकारी कल-कारखानों, हवाई जहाजों सहित अन्य संसाधनों को बेचने का काम किया है। दूसरी तरफ लॉकडाउन में लाखों बिहार के प्रवासी मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया। मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन पर याद करते हुए उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया।
मौके पर माले नेता दिलीप ओझा, सीही पंचायत के मुखिया आशा देवी, सोनियामा पंचायत के सरपंच पवन कुमार, प्रमोद कुमार उर्फ विजय सिंह, राजेश कुमार व उमेश मांझी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed