शिक्षक बहाली मुद्दे पर CM नीतीश की चुप्पी शर्मनाक : RJD

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शिक्षक बहाली मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार चुनाव पूर्व 19 लाख रोजगार का वादा किया था। भाजपा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा था कि आने वाले एक वर्ष में तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली होगी और एनडीए सरकार द्वारा साढ़े तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। लेकिन वास्तविकता ये है कि तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली तो दूर की बात है, यहां तकरीबन दो वर्षों में पुरानी भर्ती भी पूरी नहीं हो पाई है, जिसके संबंध में मोदी जी द्वारा नियुक्ति किये जाने का दावा किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को बहुत पहले ही ये आदेश दिया था कि अतिशीघ्र शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाए लेकिन सरकार पर कोर्ट की बातों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब काउंसलिंग का डेट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया फरवरी मध्य तक हर हाल में पूरी करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed