January 17, 2026

वेलेंटाइन वीक में लालू ने कुछ ऐसे साधा सीएम नीतीश पर निशाना

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक रोमांटिक गाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। लालू ने साल 1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये… इस गाने की कुछ पंक्तियों को अपने हिसाब से बदलकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। इस गाने के साथ उन्होंने नीतीश की मंगलवार की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये, बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही। इस से पहले कि हम पे हंसती रात बन के नागिन जो हम को डसती रात। ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये। तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये…
दरअसल, मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरएसएस के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के बाद नीतीश ने उनकी प्रतिमा के आगे शीष नवाया था। लालू ने इसी तस्वीर को शेयर कर सीएम नीतीश पर ट्विट कर हमला बोला है।

You may have missed