December 5, 2025

PATNA : वार्ड 13 में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया स्वच्छता अभियान

पटना। पटना नगर निगम के विभिन्न वार्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में ‘पटना की ब्यूटी, हम सब की ड्यूटी’ के नारे के साथ नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा विभिन्न मोहल्लों में साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड नंबर 13 के पार्षद जीत कुमार जीत के नेतृत्व में वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया और विभिन्न मोहल्लों से कूड़ा कचरा को हटाया गया।

इस दौरान वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर विक्की कुमार ने कहा कि नगर निगम की मेयर और नगर आयुक्त के पहल पर सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अगर सभी लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो जाएं तो पटना शहर को स्वच्छता के मामले में रैंकिंग 1 पर लाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर व दुकान का कचरा निगम के कूड़ा गाड़ी में ही डालें। उन्होंने यह भी कहा कि सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग करके डालें।

You may have missed