लॉक डाउन : ट्विटर पर एक्टिव हुई मुंगेर पुलिस, लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुंगेर। मुंगेर पुलिस लॉक डाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गई है। इसके अलावा लॉक डाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिसकी पूरे जिले में मुंगेर एसपी के इस पहल को लोग सराह रहे हैं। बता दें मुंगेर पुलिस द्वारा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप बनाया गया है, जिसके जरिए काफी लोगों को मदद पहुंचाई गई है। मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि 9471099035 नंबर पर हेल्पिंग हैंड्स हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पिंग हैंड्स के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर लोग मदद मांग सकते हैं तथा अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा सकते हैं। व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा तथा इस पर लोग अपने साथ हो रही परेशानियों और समस्याओं को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए शेयर कर सकते हैं। एसपी ने बताया कि ट्विटर पर भी पुलिस लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सक्रिय हो गई है। मुंगेर पुलिस के ट्विटर हैंडल ट्विटर.कॉम/मुंगेरपुलिस पर लोग आवश्यक सूचना पहुंचा सकते हैं। एसपी ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा रोजाना 1000 से अधिक लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। पिछले 6 दिनों से लगातार फूड पैकेट्स का वितरण हो रहा है। इसके अलावा सूखा राशन, फल भी कई लोगों को मुहैया कराया गया है। हेल्पिंग हैंड्स के हेल्पलाइन नंबर पर सिर्फ मैसेज भेजने की अपील एसपी द्वारा की गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

About Post Author

You may have missed