लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही पटना पुलिस

बाढ। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लगा है। बुधवार को लॉक डाउन का 15वां दिन है। इस दौरान बिहार के कई जिलों में लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए देखे जा रहे हैं, जो सरकार एवं आम जनमानस के लिए गंभीर विषय है। सुबह में सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को अनदेखा कर उमड़ रही है। वहीं समय ढलने के साथ ही लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं और ऐसे लोगों से पुलिस भी सख्ती से निपटने का काम कर रही है।
बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में दिखा। जहां पुलिस अमला सड़कों पर उतर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा। बाढ़ के एनएच 31 स्थित भुनेश्वरी चौक और एसबीआई बैंक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बेमतलब घरों से बाहर चक्कर लगाने वाले लोगों की जमकर खबर ली, साथ ही बाइक व चार चक्का वाहनों की भी जांच की। इस दौरान कई घुमक्कड़ पुलिस को देख भागते भी नजर आए।
