बाबू धाम ट्रस्ट ने ली गरीब व असहाय लोगों की सुध, जोर-शोर से चला रहा राहत अभियान

मोतिहारी। बाबू धाम ट्रस्ट कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर सहयोग और जागरुकता अभियान चला रहा है। जिले के कई प्रखंडों में मास्क, साबुन, ग्लब्स और सैनिटाइजर आदि गरीब व असहाय लगभग एक लाख से अधिक लोगों के बीच ट्रस्ट के बैनर तले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बांटा जा रहा है। संस्थापक एपी पाठक ने बताया कि ट्रस्ट ने देखा कि गरीब और असहाय लोग भूखे पेट सो रहे हैं और भूखे रह रहे हैं। तब उनके सहयोग और निर्देश पर ट्रस्ट के द्वारा चंपारण के कई प्रखंडों जैसे- लौरिया, चनपटिया, गौनाहा, बगहा, वाल्मिकीनगर, मधुबनी और नरकटियागंज के कई पंचायतों में मीठा-चिवड़ा और भोजन सामग्री वितरण कराया गया। चनपटिया के चारगहा, सिरिसिया पंचायत और मिश्रौली चौक में व्यापक पैमाने पर राशन और मास्क रविवार को बांटा गया। रामनगर प्रखंड में बुधवार को जरूरतमंदो के बीच खाना बांटा गया। यह कार्यक्रम हर प्रखंडों में चलाया जाएगा।
बता दें एपी पाठक, भूतपूर्व उप महानिदेशक, सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजूबाला पाठक 2008 से ही गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं। एपी पाठक का मानना है कि इस महामारी को एकता, प्रेम, तकनीकी ज्ञान और सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन कर हरा सकते हंै। उन्होंने लोगों से साफ रहने और घर से ना निकलने की अपील की।

About Post Author

You may have missed