छात्र जदयू हिलसा के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद परिवारों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

हिलसा (नालंदा)। देश मे लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जहां केंद्र व राज्य सरकार काफी गंभीर दिख रही है, वहीं संपूर्ण भारत लॉक डाउन के दौरान विगत कई दिनों से लगातार छात्र जदयू, हिलसा के कार्यकर्ताओं द्वारा हिलसा नगर के देवनगर, आर्य समाज रोड, दरोगा कुआं, गबड़ापर, पटेल नगर एवं हिलसा ग्रामीण क्षेत्र के चंदौत, कछियावां, योगीपुर, वारा विगहा में जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान छात्र जदयू नेता विकास कुमार एवं धनंजय कुमार ने कहा कि देश में पूर्ण लॉक डाउन के बाद इसका असर सबसे ज्यादा उन गरीब परिवारों के ऊपर हुआ है, जो दैनिक मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं। आपदा के इस घड़ी में अगर कोई सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल या किसी अन्य संस्थानों के माध्यम से निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों की सेवा की जाती है तो सबसे बड़ी देश भक्ति माना जाना चाहिए। इस संकट की घड़ी में पूरा देश एक दूसरे के साथ है ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब हो सके और देश सुरक्षित रह सके। उन्होंने लॉक डाउन का पालन करने एवं सावधानियां बरतने के लिये लोगों से अपील की और कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक छात्र जदयू के कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने के लिये तत्पर रहेंगे। निशुल्क राहत स्टॉल का मोबाइल नम्बर जारी कर दिया गया है। किसी भी मोहल्ला से कॉल आने पर उनके घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर जदयू नेता प्रफुल्ल पटेल, मो. एहसान खां, उमेश यादव, छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अभय प्रताप, प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पटेल, नगर अध्यक्ष अनुपम अन्नू, एस. यू. कॉलेज प्रतिनिधि चंदन कुमार, राज आर्यन, रिशु कुमार, संयुक्त सचिव संटू शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार, राहुल कुमार, दिग्विजय, अरुण कुमार, अनुज कुमार, भारती कुमार सहित कई छात्र जदयू के कार्यकर्ता हिलसा के विभिन्न स्थानों पर राशन सामग्री वितरण किया।

About Post Author

You may have missed