लॉकडाउन 2 के फैसले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

पटना। बिहार कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी नीरज कसेरा ने बुधवार को केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि अगर प्रतिबंध का विस्तार अप्रभावी साबित होता है, तो क्या सरकार के पास कोई दूसरी योजना है। मोदी सरकार की लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के बाद कसेरा ने ट्वीट के जरिये सवाल खड़ा किया। कसेरा ने यह भी पूछा है कि क्या सरकार के पास कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक योजना है (प्लान-बी) या कुछ सही करने की इच्छाशक्ति भी है? बुधवार की सुबह ट्वीट करने से पहले भी जोर देकर कहा था कि सरकार कोविड-19 वायरस से लड़ने के लिए एक समग्र नीति बनाए बिना लोगों पर लॉकडाउन लागू कर रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि उस वक्त बढ़ाई है जब देश में कोविड-19 के मामलों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कुल 1211 नए रोगियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही देश में कोरोनो से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11439 पहुंच चुकी है।

About Post Author

You may have missed