September 18, 2025

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए युवा कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पटना। भारतीय युवा कांग्रेस ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर किए गए इस देशव्यापी लॉकडाउन के संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए एक राज्यवार हेल्पलाइन नंबर 6201491226, 8507461821 जारी किया है, जहां युवा कांग्रेस की प्रदेश इकाई जरूरतमंदों के लिए यथा संभव मदद पहुंचा सकने का प्रयास करेगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में लोगों की सहायता में लग गई है। गुंजन पटेल ने अपने जिला टीमों से संपर्क कर जरूरत में फंसे लोगों की सहायता यथा संभव निजी सावधानी बरतते हुए करने का निर्देश दिया। देश में यातायात ठप होने के कारण लाखों लोगों के अलग-अलग जगह फंसे होने के कारण राशन और अन्य संसाधनों की कमी का संकट पैदा हो गया है। इस कारण एक बड़ी आबादी के सामने भूखमरी का संकट पैदा हो सकता है। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि संबंधित विभाग को इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए जाए ताकि तत्काल उसका क्रियान्वयन हो सके।

You may have missed