मुकेश साहनी के बयान पर आप का पलटवार : कोई हमें नजरअंदाज करने की गलती न करे

पटना। बिहार महागठबंधन के नेता वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी के बयान पर आम आदमी पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने आपत्ति जतायी है। श्री साहनी ने एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी और श्री केजरीवाल को जहां एक तरफ मित्र बताया और उनसे सहयोग की मांग की तो दूसरे तरफ एक सवाल के जवाब में बिहार में जनाधार नहीं होने की बात कही। इस पर श्री अंगेश ने घोर आपत्ति दर्ज करवायी है। उन्होंने कहा आप की बिहार ईकाई राजद, जदयू और बीजेपी के बराबर खड़ी है, कोई हमें नजरअंदाज करने की गलती न करे। आने वाले समय में यह ताकत दिखेगी भी। दिल्ली में भी सत्ताधरी पार्टियों ने नजरअंदाज करने की गलती की थी। आम आदमी पार्टी बिहार के सभी 38 जिला के 40 लोकसभा, 200 से ज्यादा विधानसभा और 500 से ज्यादा प्रखंड, पंचायत और बूथ कमिटी की मजंबूत टीम तैयार कर चुकी है और मजंबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
श्री अंगेश ने कहा सहयोग मांगने वाले का भाषा इस तरीके का नहीं होता। बिहार के अधिकांश पार्टी के पास या तो कोई जनप्रतिनिधि नहीं है या है तो गिना चुना और उनके पास बिहार को बदलने का कोई मॉडल और विजन भी नहीं है। ऐसे में पार्टी जनता को भरमाने की साजिश नहीं चलने देंगे।

About Post Author

You may have missed