January 25, 2026

लॉकडाउन में निकाला था मार्च: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 27 को मिली जमानत

पटना। बीते 27 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या तथा जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिशों के खिलाफ राजभवन पर प्रदर्शन करना महंगा पड़ा था। विशेष दंडाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सचिवालय थाने की पुलिस ने लॉकडाउन में बिना अनुमति मार्च निकालने, सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के आरोप में महामारी अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया था। एफआईआर में 35 नामजद व 15 अज्ञात कार्यकर्ता शामिल थे। उक्त मामले में रविवार को सचिवालय थाने से कांग्रेसी नेताओं को जमानत लेनी पड़ी।
सचिवालय थाना प्रभारी मितेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जमानत लेने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, एमएलए राजेश राम, श्याम सुंदर, धीरज कुमार समेत 27 कांग्रेसी नेता शामिल हैं।

You may have missed