लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए महिला विकास मंच ने शुरू किया अन्नपूर्णा कार्यक्रम

पटना। लॉकडाउन में महिला विकास मंच की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अन्नपूर्णा कार्यक्रम की शुरूआत पटना में की गई, जिसमें मंच को पुलिस-प्रशासन का भी सहयोग मिला। कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। मंच लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक करीब 800 लोगों तक भोजन कराया गया और कई मध्यमवर्गी जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया है।
वहीं, मंच की वीणा मानवी ने बताया कि मंच न सिर्फ बिहार बल्कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निशी जायसवाल, जमशेदपुर में निषाद खातून, दिल्ली में पूनम, मोतिहारी में फहीमा खातून, बक्सर में रंजना गुप्ता, किशनगंज में डॉक्टर तारा श्वेता, वैशाली में पंकज सिंह, रोहतास से सीमा सिंह, यूपी में बृजेश सिंह, बंगाल में कृष्णा जायसवाल और मनीषा तमाम जरूरतमंदों की मदद में लगी हैं। इस दौरान वे भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ राशन भी बहुत ही नियंत्रित तरीके से स्लम के लोगों में बांटा। सारी महिलाएं अपने जेब से पैसा लगाकर और कुछ लोगों का सहयोग से कार्य में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि मंच घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं को भी मदद कर रही है। अंत में वीणा मानवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि हम अपनी क्षमता अनुसार कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

About Post Author

You may have missed