लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही ECR

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान यह सुनिश्चित करने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आम आदमी के लिए चीनी, नमक, खाद्य पदार्थ, तेल जैसी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहे। इस अवधि में इन आवश्यक वस्तुओं के लदान, परिवहन और उतारने का काम पूरी रफ्तार से जारी है।
पिछले दो दिनों अर्थात 15 एवं 16 अप्रैल को पूर्व मध्य रेल में 286 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान बिहटा, शेखपुरा, सराय सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 116 रेक की लोडिंग की गई एवं 42 रेक अनलोड किए गए। इनमें आम लोगों के सामान्य आवश्यकता की वस्तुओं के 05 रेक तथा कोयला के 111 रेक सहित कुल 116 रेक की लोडिंग हुई, साथ ही खाद्य सामग्री के 06 रेक तथा ताप विद्युत घरों में आपूर्ति हेतु कोयला के 36 रेक सहित कुल 22 रेक अनलोड किए गए।

About Post Author

You may have missed