लालू के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी राजद

पटना। राजद गरीबों के लिए भोज आयोजित कर लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन पार्टी मनाएगी। राजद लालू के जन्मदिन (11 जून) को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर राज्यभर में 73 हजार गरीबों को भोजना कराया जाएगा। हर प्रखंड में कम से कम 151 गरीबों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कोई केक नहीं कटेगा, ना हीं मोमबत्ती जलेगी। कोई जलसा भी नहीं होगा। सिर्फ गरीबों को भोजन कराया जाएगा। साथ ही उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और निराकरण की पहल होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा है कि गरीबों के लिए संवेदना और तानाशाहों के खिलाफ मुखर आंदोलन ही लालू प्रसाद की पहचान रही है। ऐसे में कोरोना संकट में भूख से परेशान गरीबों की व्यथा सुनकर उनका खुद मन व्यथित है। लिहाजा गरीबों का सम्मान ही लालू प्रसाद के लिए जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा।

You may have missed