लहेरिया कट पास लेने में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 16 घायल

फतुहा। मंगलवार को सुबह फतुहा दनियावा राजमार्ग पर मालबिगहा गांव के पास बीच सड़क पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े व बस में घायल लोगों को खिड़की व शीशे फोड़ कर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों को निकट के दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी में 16 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसमें तीन लोगों को गंभीर हालत रहने के कारण पटना के एनएमसीएच के लिए भेज दिया गया है। इस बस से सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस नालंदा जिले के इस्लामपुर से चलकर पटना की ओर जा रही थी। बस में करीब 55 से 60 लोग सवार थे। बस चालक बार-बार अन्य वाहनों से पास लेने के लिए लहेरिया मार रहा था। इसी क्रम में मालबिगहा गांव के समीप भी एक छोटी वाहन से पास लेने के क्रम में चालक जोरदार लहेरिया मारा और बस का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ते ही सड़क पर ही बस पलटी मार गयी। हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन इस बस के कई यात्री घायल हो गए।

घायलों में हिलसा के कृष्णा कुमार, इंद्रजीत कुमार, विकास कुमार, मिश्री रज्जक, लक्ष्मी विगहा के जितेंद्र कुमार, कराय परशुराय के बाहा पर के उमेश कुमार, नीतीश कुमार, उमेश सिंह, इस्लामपुर के मोहम्मद नौशाद तथा दनियावां के एक ही परिवार के रवि शंकर, कंचन कुमारी, आदित्य कुमार व संजना कुंमारी शामिल है। वहीं रेफर किए गए घायल यात्रियों में खुदागंज के रोहित कुमार, मधेपुरा के दिनेश कुमार तथा कराय परशुराय के उमेश कुमार शामिल है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है तथा बस चालक फरार बताया जाता है।

About Post Author

You may have missed