बाल्मीकि रामायण व हरिवंश महापुराण की कथा का हुआ आरम्भ

पालीगंज (वेद प्रकाश)। 120 घण्टे अखंड कीर्तन के साथ 17 दिवसीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ की शुरुआत 19 फरवरी से पालीगंज अनुमंडल के खिरिमोड थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में हो चुका है। वही अखंड कीर्तन की समाप्ति के बाद 24 फरवरी से बाल्मीकि रामायण तथा हरिवंश महापुराण की कथा का शुरुआत भी हो चुका है, जो 3 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इसी क्रम में 2 मार्च को जलाहरन व नगर शोभा यात्रा के साथ पंच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति 7 मार्च को भंडारे के साथ विधिवत रूप से समाप्त हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस महायज्ञ को सफल बनाने मे रात दिन कर जुटे हुए भाजपा नेता सह सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया पंकज सिंह ने बताया की पूजनीय परमाचार्य श्रीस्वामी पराकुशाचार्य जी महाराज जी की 155 जयंती समारोह व श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन हुलासगंज (सरौती) स्थानाधीश अनंत श्रीविभूषित स्वामी रङ्गरामानुजाचार्य जी महाराज के सानिध्य मे आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पूरे ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही है। ज्ञात हो कि 17 फरवरी से चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान राम नाम के जाप व अखंड कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है। कथा को सुनने के लिए आसपास व दूर जराज से भक्तगण कथा वचन स्थल पर पहुंचने लगे है। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के झूले लगाए गए है. बाहर से आये भक्तों व श्रद्धालुओ की सुविधाओं के लिए ठहरने व खाने का भी भरपूर ब्ययवस्था किया गया है।

About Post Author

You may have missed