December 7, 2025

राहुल और सोनिया के पास कोई काम नहीं, इसलिए किसानों को बरगला रहे : नित्यानंद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में राशि अंतरण कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण


फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में अगली किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित किया गया। इस बाबत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का राज्यस्तर पर आयोजन हुआ। बिहार में बागेती पटना के सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार के कृषि सहकारिता एवं गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, बांकीपुर विधायक नितीन नवीन ने कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास कोई काम नहीं रह गया है। इसलिए किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस देश की सबसे बड़ी आबादी किसानों की है। हमारे किसान अन्नदाता हैं, इसलिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद किसानों की खुशहाली के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है। जिसमें किसान सम्मान निधि समेत तमाम योजनाएं शामिल हंै। इसका सीधा लाभ देश के किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जिन राज्यों में है, वहां के किसान खुशहाल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्रीकी नई कृषि नीति बिल से किसानों को मिलने वाले फायदा की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
कृषि मंत्री बोले, किसी भी किसान या लोगों की एक इंच जमीन हड़पने नहीं दिया जाएगा
बिहार के कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि धान की खरीद सरकार ने की है। जिसका उचित मूल्य किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी किसान या आम जनता की एक इंच जमीन हड़पने नहीं दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि बिहार में अभी तक प्रथम किस्त 75,44,306, द्वितीय किस्त 72,24,757, तृतीय किस्त 02,06,919, चौथा किस्त 48,80,820, 5वां 32,03,701 6वां 7,14,003 में कुल 5,97,293 करोड़ की राशि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी किसानों के परिवारों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। उचित फसल, स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपादानों की खरीद में प्रत्याशित कृषि आय के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के लिए भी इस योजना के लिए 6,000 रुपए प्रतिवर्ष राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में राशि सीधे आॅनलाइन अतरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के विशेष सचिव पूनम, कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, निदेशक, उद्यान, नन्द किशोर, अपर निदेशक (शष्य) डीपी त्रिपाठी सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में राज्य के किसान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी किया गया।

You may have missed