बैंक आफ महाराष्ट्र के द्वारा सेंट्रल मॉल में रिटेल लोन एक्सपो का आयोजन, महाप्रबंधक ने की अध्यक्षता

पटना। राजधानी पटना के सेंट्रल मॉल में बैंक आफ महाराष्ट्र ने ‘रिटेल लोन एक्सपो’ का आयोजन किया। इस ‘रिटेल लोन एक्सपो’ के माध्यम से बैंक आफ महाराष्ट्र के लोन उत्पादों की सुगमता तथा सरलता के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस एक्सपो कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक आफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं विकास) राधेश्याम बंसल के द्वारा की गई। इस मौके पर महाप्रबंधक ने बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार के रिटेल लोन के उत्पादों के आम लोगों के द्वारा उपयोग करने की अपील की गई। मौके पर मौजूद मुख्य प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बैंक के विभिन्न रिटेल उत्पादों की जानकारी लोगों के साथ साझा की। बैंक के द्वारा आयोजित इस रिटेल एक्सपो में करीब 16 करोड़ के ऋण की मंजूरी दी गई। इतना ही नहीं, इस मौके पर 31 करोड़ के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गई। इस मौके पर पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सीबी सिंह ने महाप्रबंधक का स्वागत किया। बैंक आफ महाराष्ट्र के उप अंचल प्रबंधक दिवेश कुमार ने ग्राहकों तथा सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया। बैंक द्वारा सेंट्रल मॉल में आयोजित इस ‘रिटेल लोन एक्सपो’ के प्रति ग्राहकों के अंदर कौतूहलता देखी गई। सेंट्रल मॉल पहुंचे कई ग्राहकों ने बैंक आफ महाराष्ट्र के रिटेल लोन उत्पादों की सराहना की। मौके पर बैंक आफ महाराष्ट्र के बोरिंग रोड शाखा के प्रबंधक नृपेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed