राष्ट्र को समर्पित ऊर्जा परियोजनाओं से उज्जवला योजना को मिलेगी गति, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर : अश्विनी चौबे

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में तीन प्रमुख उर्जा परियोजनाओं का शुभारंभ करने पर आभार व्यक्त किया है। श्री चौबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बिहार के लिए यह तीनों परियोजनाएं काफी अहम है। इससे बिहार ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करेगा।
श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय ऊर्जा योजना के लिए एक समन्वित और समग्र दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी है। देश में तेल और गैस के पीएसयू को ऊर्जा के उपयोग, ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा के चार स्तंभों के आधार पर राष्ट्र के उज्जवल ऊर्जा भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया है। दुर्गापुर से बांका के बीच गैस पाइपलाइन जो कि पारादीप मुजफ़्फरपुर पाइप लाइन का विस्तारित सेक्शन है। बांका में इंडियन आॅयल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट एवं चंपारण जिले के हरसिद्धि में स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से आत्मनिर्भर बिहार व उज्जवला योजना को गति मिलेगी। रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

About Post Author

You may have missed