रालोसपा का मानव कतार : बिहार आज बदहाल है और सीएम नीतीश हर मोर्चे पर नाकाम

पालीगंज। प्रखंड सह अनुमंडल के सरकारी विद्यालयों के बाहर रालोसपा के आह्वान पर शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने मानव कतार लगाकर सरकार के प्रति विरोध जताया। मौके पर सैकड़ों बेरोजगार युवा पीढ़ी के लोगों ने सरकारी विद्यालयों के पास सड़कों पर कतारबद्ध खड़े होकर मानव कतार बना प्रदर्शन किया। मौके पर सभी युवा अपने हाथों में “हमें चाहिए शिक्षा रोजगार, इसीलिए है मानव कतार” स्लोगन लिखा पेपर लिए हुए थे। मौके पर रालोसपा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ज्वाला ने बताया कि 15 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवचन ही दिया है। सुशासन का वचन नहीं निभाया है। मुख्यमंत्री बनने से पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बच्चों को लिए शिक्षा, गरीब के लिए स्वास्थ्य, नौजवान के लिए रोजगार और सुशासन के साथ-साथ बिहार में बहार का वादा किया था लेकिन उन्होंने ना वचन निभाया और ना ही वादा। बिहार आज बदहाल है और नीतीश कुमार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं। आज इसी का नतीजा है कि रालोसपा की ओर से आयोजित इस मानव कतार में युवाओं के साथ-साथ राजद, हम व अन्य कई पार्टियों का सहयोग मिला है।

मानव कतार में खड़े पालीगंज के पूर्व विधायक सह राजद नेता दीनानाथ सिंह यादव ने बताया कि बिहार में पिछले 15 सालों में रोजगार की समस्या भी बढ़ी है। कई संस्थाओं की रिपोर्ट के अनुसार 15 सालों में रोजगार के लिए 25 फीसदी लोग राज्य से पलायन कर गए है। कल करखाने लगे नहीं, मजदूरी मिल नहीं पा रही है तो दूसरे राज्यों में कमाने-खाने के लिए युवाओं को जाना जरूरी हो गया है। बिहार की यह भयावह तस्वीर सभी को विचलित करती हुई दिख रही है। वही पालीगंज के वर्तमान जिला पार्षद सह राजद नेता अरविंद कुशवाहा ने बताया कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर मानव कतार लगाकर सरकार को गरीबों, पिछड़ों, दलितो व वंचितों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हम लोगों ने मानव कतार लगाकर अपनी आवाज को रखा है। बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि पालीगंज में मानव कतार लगाकर युवाओं ने साबित कर दिया है कि शिक्षा की स्थिति बदहाल है। सुदृढ़ीकरण करने की जरूरत है।
मौके रालोसपा के पटना जिला सचिव राजकुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष चंदन कुशवाहा, छात्र जिला अध्यक्ष प्रतीक कुशवाहा, राजीव रंजन, अभिषेक शर्मा, रोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, आशिक कुमार, बिमलेश कुमार, रमेश प्रसाद, अशोक कुमार के अलावे हजारों युवा युवतियां व कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।