रामपुर फरीदपुर पंचायत में बनने वाला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ भूमि पूजन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

फुलवारी शरीफ। फुलवारी प्रखंड अंतर्गत रामपुर फरीदपुर पंचायत के पसही ग्राम में 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पंचायत के मुखिया नीरज कुमार के हाथों भूमि पूजन कर निर्माण शुभारंभ कार्य का श्रीगणेश किया गया। बता दें कि इसी पंचायत के फरीदपुर में दलितों की बस्ती में झंडातोलन के बाद पिछले वर्ष 26 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत को विभिन्न योजनाओं के सौगात दिये थे। जिसमें पसही ग्राम में 12 बेडों का अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की घोषणा की गयी थी। जिसका शुभारंभ आज हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुखिया नीरज कुमार ने कर दिया, निर्माण कार्य के पहले भूमि पूजन हुआ।
बता दें कि लगभग 3 बीघा से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला स्वास्थ्य उपकेंद्र वर्षों से सरकारी स्वास्थ्य पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण पूर्ण रूपेण जर्जर स्थिति में पहुंच चुका था और खुद मरीज बन चुका था। जिसमें ग्रामीण इसके बड़े भू-भाग पर अतिक्रमण कर खलिहान के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। आज इस अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र के नवनिर्माण की शुरूआत से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मुखिया नीरज कुमार ने बताया कि इलाके में अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नही भटकना पड़ेगा।

About Post Author

You may have missed