मां शारदे की गूंज से सुवासित हो उठा बिहार

छात्र-छात्राओं ने मां शारदे के सामने झुकाया सिर
फतुहा। गुरुवार को प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाके में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। मां सरस्वती की आराधना को लेकर सुबह से ही शिक्षण संस्थानों से लेकर नवयुवक टोलियों में चहल-पहल बनी रही और पूजा की तैयारियों में लोग लगे रहे। करीब दस बजे के बाद सभी जगहों पर मां सरस्वती की आराधना शुरू हो गई। छात्र-छात्राओं ने मां शारदे के सामने शीष झुका आशीर्वाद मांगा। जहां व्यापार मंडल मध्य विद्यालय, नवीन भारती मध्य विद्यालय, डैफोडिलस पब्लिक स्कूल, संस्कार बोर्डिंग स्कूल, आचार्य सुदर्शन स्कूल, मल्टी प्वाइंट साइंस क्लब व मिलेनियम पब्लिक स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थानों में छात्र व छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। वहीं कई नवयुवक क्लब के द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान अपने-अपने शिक्षण संस्थान में संजय सिंह, मनोज सिंह, राजेश गिरि, अजय कुमार आर्य, भूषण प्रसाद, संजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, रितिका कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।

मां शारदे की गूंज से सुवासित हो उठा मसौढ़ी
मसौढी। मां शारदे वीणा वादिनी, मां शारदे की गूंज से गुरूवार को प्रखंड का नगर व ग्रामीण क्षेत्र सुवासित हो उठा। इस मौके पर लीड इंडिया एकेडमी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पीपी पब्लिक स्कूल, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय समेत अन्य निजी और सरकारी विद्यालयों में भक्तिभाव से धूमधाम से सरस्वती पूजा की गई और बाद में प्रासाद वितरण किया गया। इसके अलावे लोगों ने अपने घरों में भी पूजा कर विद्या और विवेक की कामना की।
प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला
मसौढी। सरस्वती पूजा के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने व लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखने को लेकर गुरूवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। उक्त मार्च स्थानीय थाना से शुरू होकर कपूर्री चौक, संघतपर, मेन रोड, स्टेशन रोड रहमतगंज, कश्मीरगंज होते हुए वापस थाना में आकर समाप्त हो गया। इस मौके पर मसौढी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, भगवानगंज के जितेंद्र राम, कादिरगंज के मो. शाएब अख्तर समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed