राजद सुप्रीमो लालू यादव का एम्स में चेलगा इलाज, सहमत हुए रिम्स के डॉक्टर

CENTRAL DESK : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता व रिम्स में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली के एम्स भेजा जायेगा। रिम्स के एसोसिएट प्रोफेसर और डॉक्टर दिलीप कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 15 तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित लालू यादव की समस्या ऐसी नहीं है कि उसकी सर्जरी करनी पड़े। दवाई से ही उनका इलाज होगा। रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत पहले जैसी ही है। इसलिए सेकेंड ओपिनियन लेने में कोई हर्ज नहीं है। बता दें लालू यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं और डॉ. डीके झा उनका इलाज कर रहे हैं। डॉ झा ने बताया कि लालू प्रसाद को नयी दिल्ली भेजने की प्रक्रिया में 15 दिन से एक महीने का वक्त लग सकता है। पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही उन्हें रिम्स से एम्स भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बात पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है कि लालू यादव को एम्स भेजा जाना चाहिए।

You may have missed