राजद के पोस्टर से सुप्रीमो ही हुए गायब!, लोगों के मन में उठ रहे सवाल

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख दफ्तरों के अंदर और बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं लेकिन राजद कार्यालय में जो पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं उसमें पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की ही तस्वीर गायब है। जिसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बता दें राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगा है जिस पर केवल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है और उस पर लिखा है ‘नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार’। ऐसे ही कुछ और भी पोस्टर-स्टीकर देखे जा सकते हैं, जिस पर बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है- ना आई बहार, ना बदला बिहार, फिर काहे का नीतीश कुमार, बनेगा सपनों का बिहार आने दो तेजस्वी सरकार।
इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम कल बिहार आ रही है। टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार शामिल होंगे। टीम चार जिलों मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर और बोधगया (गया) में बैठक करेगी।

About Post Author

You may have missed